183
Viral Video: छोटी बच्ची की स्कूल बस से उतरने के बाद, गली के 5-6 वफादार कुत्तों का एक झुंड उसका स्वागत करता है और उसे घर तक सुरक्षित छोड़ने जाता है, यह प्यारा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स इस अद्भुत और मुफ्त ‘सुरक्षा घेरे’ को देखकर मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि यह किसी भी VVIP (वीआईपी) की ‘Z-Plus सिक्योरिटी’ से कहीं बेहतर और सच्ची सुरक्षा है, यह वीडियो इंसान और जानवरों के बीच के अनोखे और निस्वार्थ रिश्ते को दर्शाता है.