Home > वीडियो > अब इसे कहते हैं ‘Z+ सिक्योरिटी’: स्कूल से लौटी बिटिया, 6 ‘डॉगीज’ ने दिया घर तक ‘फ्री’ एस्कॉर्ट!

अब इसे कहते हैं ‘Z+ सिक्योरिटी’: स्कूल से लौटी बिटिया, 6 ‘डॉगीज’ ने दिया घर तक ‘फ्री’ एस्कॉर्ट!

Viral Video: एक छोटी बच्ची जब स्कूल बस से उतरती है, तो 5-6 कुत्ते उसका इंतजार कर रहे होते हैं और घर तक उसके साथ जाते हैं, इस दिल को छू लेने वाले और मजेदार वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि इसे कहते हैं 'Z+ सिक्योरिटी'.

By: Sumaira Khan | Published: November 30, 2025 12:59:38 PM IST

Viral Video: छोटी बच्ची की स्कूल बस से उतरने के बाद, गली के 5-6 वफादार कुत्तों का एक झुंड उसका स्वागत करता है और उसे घर तक सुरक्षित छोड़ने जाता है, यह प्यारा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स इस अद्भुत और मुफ्त ‘सुरक्षा घेरे’ को देखकर मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि यह किसी भी VVIP (वीआईपी) की ‘Z-Plus सिक्योरिटी’ से कहीं बेहतर और सच्ची सुरक्षा है, यह वीडियो इंसान और जानवरों के बीच के अनोखे और निस्वार्थ रिश्ते को दर्शाता है.

संबंधित खबरें

Advertisement