201
Viral Video: फिल्म ‘इश्क’ (1997) को रिलीज हुए 28 साल पूरे हो चुके हैं, इस फिल्म में अभिनेत्री काजोल की गोद में एक छोटी बच्ची दिखाई दी थी, जिसकी पहचान अब हो गई है? वह बच्ची कोई और नहीं, बल्कि आज की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख हैं, फातिमा ने दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में काम किया है, काजोल के साथ उनकी हालिया तस्वीर या मुलाकात ने 28 साल पुरानी यादों को ताजा कर दिया है.