Home > वीडियो > khaasi Home Remedies: सालों पुरानी खांसी को भी जड़ से खत्म करेगा यह उपाय, बस फॉलो करें यह स्टेप

khaasi Home Remedies: सालों पुरानी खांसी को भी जड़ से खत्म करेगा यह उपाय, बस फॉलो करें यह स्टेप

khaasi Home Remedies:  ठंड का मौसम आ गया है और ऐसे में बहुत लोगों को खांसी की समस्या होने लगती है. इसे राहत देने के लिए एक आसान घरेलू नुस्खा अपनाएं-सबसे पहले एक चम्मच को करीब 10 सेकंड तक गर्म करें.

By: Nandani shukla | Published: November 29, 2025 5:05:55 PM IST

khaasi Home Remedies:  ठंड का मौसम आ गया है और ऐसे में बहुत लोगों को खांसी की समस्या होने लगती है. इसे राहत देने के लिए एक आसान घरेलू नुस्खा अपनाएं-सबसे पहले एक चम्मच को करीब 10 सेकंड तक गर्म करें. फिर उसी गर्म चम्मच में थोड़ा सा शहद, चुटकीभर काला नमक और थोड़ी सी काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें. यह मिश्रण सालों पुरानी खांसी में भी आराम देने में मदद कर सकता है. 

संबंधित खबरें

Advertisement