248
Dhoni And Kohli Together: डिनर के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) का यह दिलचस्प मिलन सोशल मीडिया पर छा गया, जब धोनी ने खुद कार चलाकर कोहली को होटल तक छोड़ा, दोनों दिग्गजों की यह सहज और गर्मजोशी भरी बॉन्डिंग फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिया मोमेंट बन गई, वीडियो सामने आते ही लोगों ने इसे “री-यूनियन ऑफ द ईयर” कहा, क्योंकि धोनी-कोहली की यह झलक उन पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती है जब दोनों साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए कमाल करते थे.