236
Viral Video: राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में एक मजेदार घटना सामने आई, जहां गाऊं की एक साधारण महिला विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई, विदेशी पर्यटकों ने उनकी वेशभूषा, सादगी और अंदाज को कुछ खास और अनोखा समझा, जिसके चलते वे उन्हें कोई ‘स्पिरिचुअल गुरु’ या ‘हिडन सेलेब्रिटी’ मानकर उनके खूब वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे, यह अनजाने में मिली प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गई, जो भारतीय संस्कृति और विदेशी जिज्ञासा के बीच हास्यपूर्ण टकराव को दर्शाती है.