Home > वीडियो > ताई का साधारण लुक बना ‘Ethnic-Chic’! पुष्कर मेले में उनकी मिस्ट्री से विदेशी परेशान, खूब खींच रहे फोटो!

ताई का साधारण लुक बना ‘Ethnic-Chic’! पुष्कर मेले में उनकी मिस्ट्री से विदेशी परेशान, खूब खींच रहे फोटो!

Viral Video: पुष्कर मेले में गांव की एक साधारण महिला (ताई) अचानक विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गईं, पर्यटकों ने उनकी सादगी और देसी वेशभूषा को असाधारण मानते हुए, उन्हें कोई विशेष हस्ती या सांस्कृतिक प्रतीक समझकर उनके खूब वीडियो और तस्वीरें खींची, जिससे वह अनजाने में एक लोकल सेलिब्रिटी बन गईं.

By: Sumaira Khan | Published: November 27, 2025 2:09:46 PM IST

Viral Video: राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में एक मजेदार घटना सामने आई, जहां गाऊं की एक साधारण महिला विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई, विदेशी पर्यटकों ने उनकी वेशभूषा, सादगी और अंदाज को कुछ खास और अनोखा समझा, जिसके चलते वे उन्हें कोई ‘स्पिरिचुअल गुरु’ या ‘हिडन सेलेब्रिटी’ मानकर उनके खूब वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे, यह अनजाने में मिली प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गई, जो भारतीय संस्कृति और विदेशी जिज्ञासा के बीच हास्यपूर्ण टकराव को दर्शाती है.

संबंधित खबरें

Advertisement