Home > वीडियो > 13 साल बाद ‘दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल’ Rafflesia मिला! बायोलॉजिस्ट खुशी से हुए बेकाबू, बीच जंगल में घुटनों पर बैठकर रो पड़े

13 साल बाद ‘दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल’ Rafflesia मिला! बायोलॉजिस्ट खुशी से हुए बेकाबू, बीच जंगल में घुटनों पर बैठकर रो पड़े

Ultra Rare Flower: 13 साल बाद दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल, रफ्लेसिआ (Rafflesia) फिर से खोज लिया गया है, इस अद्भुत खोज ने बायोलॉजिस्ट्स को खुशी से बेकाबू कर दिया, बीच जंगल में, इस विशाल और खूबसूरत फूल को देखकर वैज्ञानिक अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और घुटनों पर बैठकर रो पड़े.

By: Nandani shukla | Last Updated: November 26, 2025 5:28:42 PM IST

Ultra Rare Flower: 13 साल बाद दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल, रफ्लेसिआ (Rafflesia) फिर से खोज लिया गया है, इस अद्भुत खोज ने बायोलॉजिस्ट्स को खुशी से बेकाबू कर दिया, बीच जंगल में, इस विशाल और खूबसूरत फूल को देखकर वैज्ञानिक अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और घुटनों पर बैठकर रो पड़े,यह अति दुर्लभ और प्रकृति की अनूठी सुंदरता ने सबका ध्यान खींचा, सोशल मीडिया पर यह खोज वायरल हो रही है और हर कोई इस दुर्लभ फूल की तस्वीरें और कहानी देखकर दीवाना  हो गया है, यह घटना प्रकृति प्रेमियों और बायोलॉजी एक्सपर्ट्स के लिए एक यादगार पल बन गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement