Neelam Giri Bhojpuri Dance: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा और हालिया बिग बॉस कंटेस्टेंट नीलम गिरी इन दिनों अपने एक पुराने डांस वीडियो को लेकर भारी विवाद में हैं, यह वीडियो किसी भोजपुरी गाने का है जिसमें उनके द्वारा किए गए कुछ डांस स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
दर्शकों और उनके खुद के फैंस का एक बड़ा वर्ग इन स्टेप्स को ‘अश्लील’ और ‘अति-वल्गर’ बता रहा है, जिससे उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि बिग बॉस जैसे राष्ट्रीय मंच पर आने से पहले क्या नीलम गिरी इस तरह के ‘गंदे’ काम करती थीं? लोगों का कहना है कि नीलम के ऐसे कारनामों ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है और वे भोजपुरी संस्कृति की मर्यादा को तार-तार कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना में सैकड़ों कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें यूजर्स उनसे शालीनता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, इस विवाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कंटेंट की गुणवत्ता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.