266
Panday Family: चंकी, भावना और यंग स्टार अनन्या पांडे ने धर्मेंद्र के निवास पर पहुंचकर देओल परिवार के दुख में हिस्सा लिया, तीनों की उपस्थिति ने घर का माहौल भावुक और गहन बना दिया, उन्होंने परिवार को गले लगाकर सांत्वना दी और इस कठिन समय में अपने स्नेह का अहसास कराया, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के लिए यह पल बेहद संवेदनशील था, क्योंकि इस मौके पर सितारों की दोस्ती, सम्मान और मानवता की झलक साफ दिखाई दी, उनके इस कदम ने साबित कर दिया कि असली जिदगी में भी उतने ही गहरे और भावपूर्ण होते हैं.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In