428
दुख की इस घड़ी में काजोल (Kajol) ने अपने स्नेह और सम्मान का परिचय देते हुए धर्मेंद्र(Dharmendra) के निवास पर कदम रखा, जैसे ही वह घर पहुंचीं, वहां का माहौल शांत और सन्नाटे में बदल गया, काजोल की उपस्थिति ने परिवार को सांत्वना दी और उनके साथ खड़े होने का अहसास कराया, इस भावुक मौके पर उनका संवेदनशील अंदाज और गहरी भावनाए साफ झलक रही थीं, धर्मेंद्र के परिवार के लिए यह पल बेहद कठिन था, लेकिन काजोल का साथ उनके दिल को थोड़ी राहत और सहारा देने वाला साबित हुआ.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In