Home > वीडियो > Kajol At Dharma Ji House: दुख की घड़ी में काजोल ने नहीं छोड़ा साथ, धर्मेंद्र के निवास पर पहुंचीं तो छा गया सन्नाटा

Kajol At Dharma Ji House: दुख की घड़ी में काजोल ने नहीं छोड़ा साथ, धर्मेंद्र के निवास पर पहुंचीं तो छा गया सन्नाटा

दुख की इस घड़ी में काजोल (Kajol) ने अपने स्नेह और सम्मान का परिचय देते हुए धर्मेंद्र(Dharmendra) के निवास पर कदम रखा, जैसे ही वह घर पहुंचीं, वहां का माहौल शांत और सन्नाटे में बदल गया, काजोल की उपस्थिति ने परिवार को सांत्वना दी और उनके साथ खड़े होने का अहसास कराया.

By: Nandani shukla | Published: November 25, 2025 3:31:53 PM IST

दुख की इस घड़ी में काजोल (Kajol) ने अपने स्नेह और सम्मान का परिचय देते हुए धर्मेंद्र(Dharmendra) के निवास पर कदम रखा, जैसे ही वह घर पहुंचीं, वहां का माहौल शांत और सन्नाटे में बदल गया, काजोल की उपस्थिति ने परिवार को सांत्वना दी और उनके साथ खड़े होने का अहसास कराया, इस भावुक मौके पर उनका संवेदनशील अंदाज और गहरी भावनाए साफ झलक रही थीं, धर्मेंद्र के परिवार के लिए यह पल बेहद कठिन था, लेकिन काजोल का साथ उनके दिल को थोड़ी राहत और सहारा देने वाला साबित हुआ.

संबंधित खबरें

Advertisement