116
Viral Wedding Video: यह खबर एक भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ी है जहां अत्यधिक लक्जरी और पार्टी के बाद मेहमानों को तुरंत एनर्जी और हैंगओवर से राहत देने के लिए IV ड्रिप (विटामिन, मिनरल्स का घोल) की सुविधा दी गई थी, वायरल वीडियो में मेहमानों को सोफे पर IV ड्रिप लेते हुए दिखाया गया है, डॉक्टरों ने बिना मेडिकल सुपरविजन के इस तरह के ‘IV बार’ के इस्तेमाल को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड सुरक्षा और नैतिकता पर बड़ी बहस का कारण बन गया है.