Home > वीडियो > ‘प्यार की कोई सीमा नहीं’: 4 फीट ऊंचे दूल्हे के साथ शादी रचाकर मोरक्को की लड़की ने की मिसाल कायम!

‘प्यार की कोई सीमा नहीं’: 4 फीट ऊंचे दूल्हे के साथ शादी रचाकर मोरक्को की लड़की ने की मिसाल कायम!

Viral Wedding Video: यह कहानी मोरक्को की एक युवती और अपने से चार फीट लम्बे युवक के बीच अटूट प्रेम को दर्शाती है, जिन्होंने समाज की रूढ़ियों और शारीरिक अंतरों को दरकिनार करते हुए शादी रचाई, उनका यह मिलन इस बात का प्रमाण है कि प्रेम केवल दिल से होता है और इसकी कोई सीमा या बंधन नहीं होती, जो दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 24, 2025 12:41:57 PM IST

Viral Wedding Video: मोरक्को की एक लड़की ने अपने से चार फीट लम्बे एक लड़के से शादी करके यह साबित कर दिया कि सच्चे प्यार की कोई शारीरिक सीमा नहीं होती, इस युगल ने अपनी अनोखी शादी के जरिए समाज की सभी रूढ़ियों को तोड़ते हुए दुनिया को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है, यह कहानी बताती है कि प्रेम शारीरिक बनावट या कद को नहीं देखता, बल्कि हृदय से हृदय का मिलन है, और इसलिए यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement