Home > वीडियो > ‘प्यार नहीं, कार चाहिए!’ दिल्ली में बारात लौटी बैरंग, दूल्हे ने Swift कार की डिलीवरी न होने पर तोड़ी शादी!

‘प्यार नहीं, कार चाहिए!’ दिल्ली में बारात लौटी बैरंग, दूल्हे ने Swift कार की डिलीवरी न होने पर तोड़ी शादी!

Viral Wedding Video: दिल्ली में दूल्हे ने Swift कार की डिलीवरी में देरी होने पर शादी तोड़ दी, दुल्हन के पिता द्वारा दो दिन बाद कार देने की बात कहने पर भी दहेज के लालची दूल्हे ने इनकार कर दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसे प्यार नहीं, कार चाहिए थी.

By: Sumaira Khan | Published: November 24, 2025 9:31:41 AM IST

Viral Wedding Video: दिल्ली में एक बारात उस वक्त हंगामे में बदल गई जब दूल्हे ने Swift कार की डिलीवरी में दो दिन की देरी के कारण शादी से इनकार कर दिया, दुल्हन के पिता ने कार की डिलीवरी बाद में देने को कहा, लेकिन दहेज के लालची दूल्हे ने यह बात मानने से मना कर दिया और शादी तोड़ दी, इस घटना ने साबित कर दिया कि दूल्हे को प्यार से ज्यादा कार चाहिए थी.

संबंधित खबरें

Advertisement