583
Madhuri Dixit: उदयपुर की हाई-प्रोफाइल शादी में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का डांस परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, लगभग 60 वर्ष की होने के बावजूद, माधुरी की एनर्जी, ग्रेस और क्लासिकल मूव्स ने साबित कर दिया कि उन्हें आज भी डांस की देवी क्यों कहा जाता है, उन्होंने अपने आइकॉनिक गाने ‘डोला रे डोला’ पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर हर कोई नोस्टाल्जिया में खो गया, उनके एक दर्शक, एक ‘चाचा’ ने उन्हें ‘हमारे जमाने का नशा’ कहकर उनकी बेमिसाल और बेजोड़ कला को सम्मान दिया, जिससे यह परफॉर्मेंस और भी यादगार बन गई.