Home > वीडियो > ‘व्हाट झुमका’ पर Ranveer-Bettina के ठुमके देख, Jr. Trump को चढ़ा ‘जेलेसी का बुखार’

‘व्हाट झुमका’ पर Ranveer-Bettina के ठुमके देख, Jr. Trump को चढ़ा ‘जेलेसी का बुखार’

Dance On What Jhumka:  रणवीर सिंह  (Ranveer Singh) और बेट्टीना (Bettina) ने स्टेज पर ‘व्हाट झुमका’ के धमाकेदार ठुमकों से महफिल लूट ली, दोनों की एनर्जी और कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि देखने वाले बस देखते ही रह गए, लेकिन मजा तो तब आया जब वीडियो सामने आते ही जूनियर ट्रम्प का मूड बिगड़ गया.

By: Nandani shukla | Last Updated: November 23, 2025 11:01:50 AM IST

Dance On What Jhumka:  रणवीर सिंह  (Ranveer Singh) और बेट्टीना (Bettina) ने स्टेज पर ‘व्हाट झुमका’ के धमाकेदार ठुमकों से महफिल लूट ली, दोनों की एनर्जी और कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि देखने वाले बस देखते ही रह गए, लेकिन मजा तो तब आया जब वीडियो सामने आते ही जूनियर ट्रम्प का मूड बिगड़ गया—मानो उन्हें ‘जेलेसी का बुखार’ चढ़ गया हो, फैंस ने इस रिएक्शन पर मजेदार मीम्स की बारिश कर दी, और पूरा इंटरनेट इस ग्लैमरस डांस, तड़केदार रिएक्शन और हल्के-फुल्के ड्रामा से भर गया.

संबंधित खबरें

Advertisement