Home > वीडियो > Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा खूबसूरत नाम ‘Neer’, जानिए इसका मतलब और क्यों चुना गया यह नाम?

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा खूबसूरत नाम ‘Neer’, जानिए इसका मतलब और क्यों चुना गया यह नाम?

Parineeti Chopra Baby Boy Name: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर को जन्मे अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है, जिसका अर्थ 'शुद्ध, दिव्य और असीम' है, (pure, divine, limitless) कपल ने 'नीर' नाम का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर बेटे के छोटे पैर चूमने की एक मार्मिक तस्वीर साझा की और लिखा कि बेटे के आने से उनकी ज़िंदगी पूरी हो गई है, आपको नाम कैसा लगा?

By: Sumaira Khan | Published: November 19, 2025 1:23:53 PM IST

Parineeti Chopra Baby Boy Name: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, नेता राघव चड्ढा ने अपने पहले बेटे का नाम ‘नीर’ (Neer) रखा है, 19 अक्टूबर को जन्मे बेटे के लिए कपल ने संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में नाम का ऐलान किया, ‘नीर’ नाम को कपल ने “शुद्ध, दिव्य और असीम” (pure, divine, and limitless) बताया, उन्होंने लिखा, “जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् – तत्र एव नीर, आवर हार्ट्स फाउंड पीस इन एन इटर्नल ड्रॉप ऑफ लाइफ,” कपल ने इस पोस्ट के साथ अपने बेटे के छोटे-से पैरों को चूमते हुए एक बेहद मार्मिक तस्वीर भी साझा की, परिणीति और राघव की शादी सितंबर 2023 में हुई थी, और अब बेटे के आने से उनकी दुनिया पूरी हो गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement