1.8K
Model On Ramp: रैंप पर लड़खड़ाने के बावजूद मॉडल ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ खुद को संभाला, उसने सबका दिल जीत लिया, गिरने के बजाय उसने मुस्कुराते हुए किलर पोज दिए और अपनी शानदार प्रजेंस से साबित कर दिया कि असली कॉन्फिडेंस क्या होता है, उनके इस अंदाज ने ना सिर्फ माहौल को और ग्लैमरस बना दिया, बल्कि ये भी दिखा दिया कि प्रोफेशनलिजम किसी भी छोटी सी गलती से नहीं डगमगाता—बल्कि वही पल स्टार बनाने की ताकत रखता है.