Home > वीडियो > ‘शूटर’ Monkey ने टॉय गन से साधा निशाना! खिड़की पर हरकत देख लोगों की छूटी हंसी…

‘शूटर’ Monkey ने टॉय गन से साधा निशाना! खिड़की पर हरकत देख लोगों की छूटी हंसी…

Funny Monkey: एक शरारती बंदर ने इस बार अपनी नटखट हरकतों से लोगों का दिल जीत लिया, टॉय गन हाथ में लेकर वह खिड़की पर चढ़ गया और ऐसे निशाना साधने लगा जैसे कोई असली ‘शूटर’ हो, उसकी यह हरकत देखकर आसपास मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी.

By: Nandani shukla | Published: November 16, 2025 3:50:44 PM IST

Funny Monkey: एक शरारती बंदर ने इस बार अपनी नटखट हरकतों से लोगों का दिल जीत लिया, टॉय गन हाथ में लेकर वह खिड़की पर चढ़ गया और ऐसे निशाना साधने लगा जैसे कोई असली ‘शूटर’ हो, उसकी यह हरकत देखकर आसपास मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी, बंदर का आत्मविश्वास और मजाकिया स्टाइल ऐसा था कि देखने वाले बार-बार वीडियो रीप्ले करने लगे, सोशल मीडिया पर यह फनी मोमेंट तेजी से वायरल हो गया और सबने कहा— भाई, ये तो असली में शूटर्स को टक्कर दे रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement