Home > वीडियो > ‘भारी बोझ’ से मिली आजादी: Sherlyn Chopra ने क्यों कराई Breast Implant Removal Surgery? जानिए पूरी खबर…

‘भारी बोझ’ से मिली आजादी: Sherlyn Chopra ने क्यों कराई Breast Implant Removal Surgery? जानिए पूरी खबर…

Sherlyn Chopra Removal Surgery: अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने पुराने दर्द (Chronic Pain) के कारण अपने भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटवा दिए हैं, उन्होंने इस निर्णय को 'नो एक्सेस बैगेज' लाइफस्टाइल की शुरुआत बताया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, अब वह अपने वास्तविक रूप को अपना रही हैं और बेहतर स्वास्थ्य की ओर बढ़ रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 16, 2025 6:10:15 AM IST

Sherlyn Chopra Removal Surgery: शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने शरीर से ब्रेस्ट इम्प्लांट्स निकलवाए, जो महीनों से पीठ, गर्दन और कंधों में असहनीय दर्द का कारण बन रहे थे, मेडिकल जांच के बाद इम्प्लांट्स को ही दर्द की वजह पाया गया, उन्होंने सोशल मीडिया पर सर्जरी से पहले और बाद की अपडेट साझा करते हुए कहा कि वह “हल्का महसूस कर रही हैं” और फुर्ती, जीवन शक्ति (Vitality) और सहनशक्ति को वापस पाना चाहती हैं, फैंस ने उनके साहस और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए उनकी खूब प्रशंसा की है.

संबंधित खबरें

Advertisement