Home > वीडियो > फिल्म प्रमोशन पर Elnaaz Norouzi का ‘कातिल’ अवतार, शॉर्ट स्कर्ट ने खींची सबकी निगाहें…

फिल्म प्रमोशन पर Elnaaz Norouzi का ‘कातिल’ अवतार, शॉर्ट स्कर्ट ने खींची सबकी निगाहें…

Film Promotion Look: फिल्म प्रमोशन के दौरान एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) अपने ‘कातिल’ अवतार में तहलका मचाती नजर आईं, शॉर्ट स्कर्ट और स्टाइलिश लुक में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था, जैसे ही वह इवेंट में पहुंचीं, कैमरों की फ्लैश लाइट्स लगातार उन पर थम गईं और फैंस की निगाहें उनसे हट ही नहीं सकीं.

By: Sumaira Khan | Published: November 14, 2025 8:31:27 PM IST

Film Promotion Look: फिल्म प्रमोशन के दौरान एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) अपने ‘कातिल’ अवतार में तहलका मचाती नजर आईं, शॉर्ट स्कर्ट और स्टाइलिश लुक में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था, जैसे ही वह इवेंट में पहुंचीं, कैमरों की फ्लैश लाइट्स लगातार उन पर थम गईं और फैंस की निगाहें उनसे हट ही नहीं सकीं, उनके ग्लैमरस अंदाज, परफेक्ट स्टाइलिंग और एलीगेंट पर्सनैलिटी ने प्रमोशनल इवेंट को और भी खास बना दिया, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

संबंधित खबरें

Advertisement