284
Funny Video: यह वीडियो दिखाता है कि मां अपने बच्चों को तरीके में लाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं, जब बेटियां देर तक सोती रहीं और साधारण अलार्म से नहीं जागीं, तो इस क्रिएटिव मां ने एक धमाकेदार समाधान निकाला, उन्होंने सीधे बैंड वालों को घर के अंदर, बेटियों के कमरे के पास बुला लिया! बैंड की जोरदार धुन सुनते ही, बेटियां हड़बड़ी में बिस्तर से उठकर भागीं, इस मजेदार ड्रामा को रिकॉर्ड कर लिया गया, और अब लोग इस हाई-वॉल्यूम अलार्म के अनोखे तरीके को देखकर ख़ूब हंस रहे हैं.