Home > वीडियो > Delhi Crime Season 3: दिल्ली क्राइम सीजन 3 रिलीज, 2012 का दिल दहला देने वाला केस!

Delhi Crime Season 3: दिल्ली क्राइम सीजन 3 रिलीज, 2012 का दिल दहला देने वाला केस!

Delhi Crime Season 3: अगर आप क्राइम ड्रामा पसंद करते हैं,तो इस हफ्ते आपके लिए बड़ी खबर है, Delhi Crime seson 3 फिर से लौट आई है. अपनी सच्ची कहानी और दमदार अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली ये Netflix Series 13 नवंबर 2025, गुरुवार को आपने तीसरे सीजन के साथ आ रही है.

By: Nandani shukla | Last Updated: November 13, 2025 12:53:31 PM IST

Delhi Crime Season 3: अगर आप क्राइम ड्रामा पसंद करते हैं,तो इस हफ्ते आपके लिए बड़ी खबर है, Delhi Crime seson 3 फिर से लौट आई है. अपनी सच्ची कहानी और दमदार अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली ये Netflix Series 13 नवंबर 2025, गुरुवार को आपने तीसरे सीजन के साथ आ रही है. 

इस बार भी शेफाली शाह डीसीपी Vartika Chaturvedi  का रोल निभा रही हैं-समझदार, सख्स और ईमानदार पुलिस अफसर जो अब भारतीय OTT की सबसे यादगार किरदारों में से बन चुकी हैं. बता दें कि इस बार. शो में एक नया नाम शामिल हुआ है, Huma Qureshi महारानी और मोनिका, ओ माय डार्लिंग में अपने अभियन के लिए मशहूर हुमा एक ऐसा किरदार निभा रही हैं जो वर्तिका को पेशेवर और नैतिक, दोनों ही स्तरों पर चुनौती देगी. 

संबंधित खबरें

Advertisement