Home > वीडियो > कबाड़ के ‘गत्ते’ से बनी ‘रैंप क्वीन’, जिसने भी देखा; उसके उड़ गए ‘होश’…

कबाड़ के ‘गत्ते’ से बनी ‘रैंप क्वीन’, जिसने भी देखा; उसके उड़ गए ‘होश’…

Designer Outfit: कबाड़ के गत्ते से बनी रैंप क्वीन ने फैशन की दुनिया में सबको चौंका दिया, साधारण से लगने वाले गत्ते को इतना क्रिएटिव अंदाज में पहनकर उसने रैंप पर कदम रखा कि देखते ही लोगों के होश उड़ गए.

By: Nandani shukla | Published: November 12, 2025 6:41:25 PM IST

Designer Outfit: कबाड़ के गत्ते से बनी रैंप क्वीन ने फैशन की दुनिया में सबको चौंका दिया, साधारण से लगने वाले गत्ते को इतना क्रिएटिव अंदाज में पहनकर उसने रैंप पर कदम रखा कि देखते ही लोगों के होश उड़ गए, उसका स्टाइल, अटूट कॉन्फिडेंस और अनोखा डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोग इसे देखकर हैरान हैं कि कैसे साधारण चीजो से भी ग्लैमर और स्टाइल का जादू रचा जा सकता है.

संबंधित खबरें

Advertisement