345
Jaya Kishori: जया किशोरी एक भारतीय आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक वक्ता है. जो अपने ‘श्रीमद् भागवत कथा’ और ‘नानी बाई का मायरा’ जैसे प्रवचनों के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी जीवन में हारा हुआ महसूस कर रहे हैं तो जया किशोरी की कुछ खास बातें हैं जो आपके बहुत काम आ सकती हैं.
- जया किशोरी के अनुसार, बुरे वक्त में हौसला कायम रखने के लिए आपको कर्म करते रहने चाहिए बिना फल की चिंता किए. मन की जीते और कठिनाइयों से निकलकर अपने आपको मजबूत बनाने की कोशिश करें.
- जया किशोरी के अनुसार बुरे वक्त में भी आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए . सकारात्मक सोच रखने से आपके जीवन में तनाव कम होता है. जीवन की मुश्किलों को सहन करने की शक्ति आती है.
- बुरे वक्त में बदला लेने की बजाय आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि बुरे वक्त में आपकी बुद्धि काम कम करती है और इसकी वजह से अगर आप किसी से बदला लेते हैं तो आपकी मानसिक शांति भी भंग हो सकती है. इसलिए ऐसे समय में विनम्रता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
- वो कहते हैं न ‘मन के हारे हार है, मन के जीते जीत’ इसका मतलब है कि अगर अगर आप अपने मन में सोचेंगे की आप काम को सही से कर रहे हैं और आपकी जीत हो गई है तो इससे आप दूसरों से तुलना करना छोड़ देंगे और खुद को बेहतर बनाने की ओर ध्यान देंगे.