Home > वीडियो > धर्म से ऊपर आस्था, खोले के हनुमान मंदिर में मुस्लिम समाज ने चढ़ाया प्रसाद, दिया ‘असली हिंदुस्तानी भाईचारे’ का संदेश…

धर्म से ऊपर आस्था, खोले के हनुमान मंदिर में मुस्लिम समाज ने चढ़ाया प्रसाद, दिया ‘असली हिंदुस्तानी भाईचारे’ का संदेश…

Indian Culture: धर्म से ऊपर आस्था का संदेश हाल ही में खोह के हनुमान मंदिर में देखने को मिला, जब मुस्लिम समुदाय ने वहां प्रसाद चढ़ाकर असली भारतीय भाईचारे का उदाहरण पेश किया, इस इवेंट ने यह साबित कर दिया कि भले ही धर्म अलग-अलग हो, लेकिन आस्था और एकता की भावना सभी को जोड़ती है.

By: Nandani shukla | Published: November 10, 2025 6:17:47 PM IST

Indian Culture: धर्म से ऊपर आस्था का संदेश हाल ही में खोह के हनुमान मंदिर में देखने को मिला, जब मुस्लिम समुदाय ने वहां प्रसाद चढ़ाकर असली भारतीय भाईचारे का उदाहरण पेश किया, इस इवेंट ने यह साबित कर दिया कि भले ही धर्म अलग-अलग हो, लेकिन आस्था और एकता की भावना सभी को जोड़ती है, स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स इस सुंदर पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे देश में सहिष्णुता और भाईचारे का प्रतीक मान रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement