Home > वीडियो > दिल्ली में हवा नहीं अब ‘जहर’, AQI हुआ बेकाबू, Swiggy-Zomato बेच रहे हैं, ऑक्सीजन’ सिलेंडर, सांसें हुई VIP…

दिल्ली में हवा नहीं अब ‘जहर’, AQI हुआ बेकाबू, Swiggy-Zomato बेच रहे हैं, ऑक्सीजन’ सिलेंडर, सांसें हुई VIP…

AQI In Delhi: दिल्ली की हवा अब सांस लेने लायक नहीं रही है — शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पार कर चुका है, धुंध और प्रदूषण की चादर में लिपटी राजधानी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, हालात इतने बिगड़ गए हैं कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विग्गी (Swiggy) और जोमाटो (Zomato) तक ने अब ऑक्सीजन सिलेंडर और एयर प्यूरिफायर बेचने शुरू कर दिए हैं.

By: Nandani shukla | Published: November 10, 2025 4:08:55 PM IST

AQI In Delhi: दिल्ली की हवा अब सांस लेने लायक नहीं रही है — शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पार कर चुका है, धुंध और प्रदूषण की चादर में लिपटी राजधानी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, हालात इतने बिगड़ गए हैं कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विग्गी (Swiggy) और जोमाटो (Zomato) तक ने अब ऑक्सीजन सिलेंडर और एयर प्यूरिफायर बेचने शुरू कर दिए हैं, बढ़ते प्रदूषण ने सांसों को भी ‘वीआईपी’ बना दिया है, जो अब शहर में सबसे कीमती चीज बन चुकी है.

संबंधित खबरें

Advertisement