Home > वीडियो > पुलिस का ‘सिंघम’ वाला स्टंट, ‘मारेंगे भी हम, बचाएंगे भी हम’ – मौत के फंदे पर लटके आदमी को ‘हीरो’ बनकर बचाया…

पुलिस का ‘सिंघम’ वाला स्टंट, ‘मारेंगे भी हम, बचाएंगे भी हम’ – मौत के फंदे पर लटके आदमी को ‘हीरो’ बनकर बचाया…

Life Saving Rescue: एक साहसिक बचाव ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें पुलिस अधिकारीयो  ने बिल्कुल “सिंघम” वाला स्टंट करते हुए दिखाया कि “मारेंगे भी हम, बचाएंगे भी हम” सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि काम भी हैं, घटना तब घटी जब एक व्यक्ति मौत के फंदे पर लटका हुआ पाया गया.

By: Nandani shukla | Published: November 9, 2025 9:54:46 PM IST

Life Saving Rescue: एक साहसिक बचाव ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें पुलिस अधिकारीयो  ने बिल्कुल “सिंघम” वाला स्टंट करते हुए दिखाया कि “मारेंगे भी हम, बचाएंगे भी हम” सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि काम भी हैं, घटना तब घटी जब एक व्यक्ति मौत के फंदे पर लटका हुआ पाया गया बिना किसी हिचकिचाहट के अधिकारीयो  ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए तुरंत कार्रवाई की और उस व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया, अपनी अद्भुत बहादुरी और सूझबूझ से उन्होंने जीवन संकट को हीरोइक अंदाज में बदल दिया.

संबंधित खबरें

Advertisement