Home > वीडियो > आर्मी जवान ने सपना चौधरी के गाने पर लगाया ‘देसी घी’ वाला तड़का, पब्लिक बोली: ऐसा डांस नहीं देखा…

आर्मी जवान ने सपना चौधरी के गाने पर लगाया ‘देसी घी’ वाला तड़का, पब्लिक बोली: ऐसा डांस नहीं देखा…

Desi Dance By Indian Jawan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आर्मी का एक जवान सपना चौधरी के लोकप्रिय गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है, वीडियो में जवान ने अपने देसी स्टाइल और जोश से ऐसा देसी घी वाला तड़का लगाया कि देखने वाले दंग रह गए, उसकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने पब्लिक का दिल जीत लिया.

By: Sumaira Khan | Published: November 7, 2025 12:55:32 PM IST

 Desi Dance By Indian Jawan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आर्मी का एक जवान सपना चौधरी के लोकप्रिय गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है, वीडियो में जवान ने अपने देसी स्टाइल और जोश से ऐसा देसी घी वाला तड़का लगाया कि देखने वाले दंग रह गए, उसकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने पब्लिक का दिल जीत लिया, लोग कमेंट में लिख रहे हैं, ऐसा डांस पहले कभी नहीं देखा — यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि यह भी दिखाता है कि हमारे जवान मैदान में ही नहीं, मंच पर भी किसी से कम नहीं हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement