Home > वीडियो > Packed Juice Viral Video: 2 साल के बच्चे की उल्टी में निकले ही कीड़े ही कीड़े, पिता ने बताया- पिया था पैकेट वाला जूस

Packed Juice Viral Video: 2 साल के बच्चे की उल्टी में निकले ही कीड़े ही कीड़े, पिता ने बताया- पिया था पैकेट वाला जूस

Packed Juice Viral Video : एक वायरल वीडियो ने माता-पिता और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. यह दिखाता है कि बच्चे आसानी से अस्वास्थ्यकर पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड के संपर्क में आ जाते हैं.

By: Nandani shukla | Published: November 7, 2025 11:37:02 AM IST

Packed Juice Viral Video : एक वायरल वीडियो ने माता-पिता और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. यह दिखाता है कि बच्चे आसानी से अस्वास्थ्यकर पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड के संपर्क में आ जाते हैं. डॉक्टर बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि इन खाने में हानिकारक रसायन और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो बच्चों के दीर्घकालिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं. अब समय है कि माता-पिता जिम्मेदारी से खाना चुनें. बच्चों को सबसे बड़ा उपहार है स्वस्थ भोजन.प्रोसेस्ड या पैकेज्ड खाने की जगह ताजा, घर का बना और पौष्टिक खाना दें. आज बनाई गई आदतें उनके कल को सुरक्षित रखेंगी

संबंधित खबरें

Advertisement