234
Breast Size: लड़कियों के शरीर में उम्र के साथ कई तरह के बदलाव आते हैं. ऐसे में ब्रेस्ट का साइज ऊपर-नीचे होना या एक का थोड़ा बड़ा और दुसरा छोटा दिखना सामान्य बात है. यह शरीर के हॉर्मोनल बदलावों की वजह से होता है और आमतौर पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं होता. हालांकि, अगर इसके साथ निपल में दर्द, सूजन या असामान्य बदलाव दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो @dr_cuterus के अकाउंट से लिया गया है.