Couple Love Story: कानपुर से आई यह कहानी सच्चे प्यार और समर्पण की मिसाल है, अभिषेक यादव, जो एक छोटे पान विक्रेता हैं, ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए लगभग 365 दिन तक छोटे-छोटे सिक्के जमा किए, जब उनकी बचत ₹1 लाख से ज्यादा हो गई, तो वह दो बड़े बोरे लेकर ज्वैलरी शॉप पहुंचे ताकि वह अपनी पत्नी के लिए Gold Chain खरीद सकें.
ज्वैलरी शॉप पर सिक्कों की गिनती का वायरल वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, अभिषेक के इस अनूठे और दिल छू लेने वाले प्रयास को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्यार में कोई बचत छोटी नहीं होती.