Home > वीडियो > Isha Malviya को इतनी हड़बड़ी क्यों? ‘Bolo Bolo’ गाने पर ‘जरुरत से ज्यादा एनर्जी’ वाला डांस देख फैंस ने किया ट्रोल!

Isha Malviya को इतनी हड़बड़ी क्यों? ‘Bolo Bolo’ गाने पर ‘जरुरत से ज्यादा एनर्जी’ वाला डांस देख फैंस ने किया ट्रोल!

Isha Malviya Dance Video: टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय का वायरल डांस 'बोलो बोलो' गाने पर रील सोशल मीडिया पर तेजी से कहा छा रहा है, ईशा ने इस रील में इतनी ओवर-एनर्जी दिखाई है कि यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और हड़बड़ी पर सवाल उठा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 5, 2025 7:56:49 AM IST

Isha Malviya Dance Video: ‘बिग बॉस 17’ से मशहूर हुईं ईशा मालवीय ने हाल ही में ‘Bolo Bolo’ गाने पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, वीडियो में उनकी अत्यधिक ऊर्जावान और तेज गति वाली डांसिंग स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है, लोग मजाकिया अंदाज में उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं और उनके ओवर-द-टॉप एक्टिंग पर चुटकी ले रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement