Home > वीडियो > गुरु नानक जयंती पर आसान और स्वादिष्ट ‘कड़ा प्रसाद’ की रेसिपी, ‘परफेक्ट भोग’ बनाने का सीक्रेट नुस्खा…

गुरु नानक जयंती पर आसान और स्वादिष्ट ‘कड़ा प्रसाद’ की रेसिपी, ‘परफेक्ट भोग’ बनाने का सीक्रेट नुस्खा…

Kada Prasad Guru Nanak Jyanti: गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर घर में बनाया जाने वाला कड़ा प्रसाद बेहद पवित्र और स्वादिष्ट प्रसाद माना जाता है, यह गुरुद्वारों में भी भोग के रूप में चढ़ाया जाता है और इसे श्रद्धा से तैयार किया जाता है, आटे, घी और शक्कर से बनने वाला यह प्रसाद सरल होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट होता है.

By: Nandani shukla | Published: November 4, 2025 9:10:41 PM IST

Kada Prasad Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर घर में बनाया जाने वाला कड़ा प्रसाद बेहद पवित्र और स्वादिष्ट प्रसाद माना जाता है, यह गुरुद्वारों में भी भोग के रूप में चढ़ाया जाता है और इसे श्रद्धा से तैयार किया जाता है, आटे, घी और शक्कर से बनने वाला यह प्रसाद सरल होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट होता है, सही अनुपात और धीमी आंच पर पकाने का तरीका ही इसे खास बनाता है, इस बार गुरु नानक जयंती पर जानिए परफेक्ट कड़ा प्रसाद बनाने का आसान और पारंपरिक नुस्खा, जिससे आपका भोग और भी खास बन जाएगा.

संबंधित खबरें

Advertisement