300
Bhojpuri song dance: भोजपुरी सिंगर हुक राजा जी (Hook Raja Ji) की लेटेस्ट परफॉरमेंस ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं, स्टेज पर उनके हर मूव पर सिटी और तालियों की गूँज ने माहौल को पूरी तरह रंगीन कर दिया, उनके शानदार डांस और एनर्जेटिक अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनकी यह परफॉरमेंस तेजी से वायरल हो रही है। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि फिर साबित कर दिया कि असली स्टेज स्टार वही होता है, जो हर कदम पर ऑडियंस को पागल कर दे.