370
Bigg Boss 19: सोशल मीडिया पर चल रहे ‘स्वेटर-कांड’ पर अब जीशान ने खुद आकर मजेदार खुलासा किया है, मालती और तान्या के वायरल वीडियो के बाद, जीशान ने एक वीडियो जारी किया और हंसते हुए बताया कि वह स्वेटर दरअसल उनका है, किसी और का नहीं! कॉमेडी अंदाज में जीशान ने लड़कियों से गुजारिश की कि वह स्वेटर जल्द वापस कर दें, क्योंकि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस फनी ट्विस्ट ने पूरे मामले को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है, और सोशल मीडिया पर इस पर मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई है.