Home > वीडियो > Tanya और Malti के साथ हुआ धोखा? जिस स्वेटर को समझ रहीं थीं ‘Amal Ki Nishani’, वो निकला Zeeshan की ‘उधारी’, देखिए पूरा वीडियो…

Tanya और Malti के साथ हुआ धोखा? जिस स्वेटर को समझ रहीं थीं ‘Amal Ki Nishani’, वो निकला Zeeshan की ‘उधारी’, देखिए पूरा वीडियो…

Bigg Boss 19: मालती और तान्या जिस स्वेटर को अमल का समझकर पहन रही थीं, वह असल में जीशान का निकला, जीशान ने एक वीडियो में मजेदार तरीके से इस बात को साफ किया और लड़कियों से कहा कि वह स्वेटर उन्हें वापस कर दें क्योंकि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां बहुत ठंड हो रही है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 1, 2025 12:14:45 PM IST

Bigg Boss 19: सोशल मीडिया पर चल रहे ‘स्वेटर-कांड’ पर अब जीशान ने खुद आकर मजेदार खुलासा किया है, मालती और तान्या के वायरल वीडियो के बाद, जीशान ने एक वीडियो जारी किया और हंसते हुए बताया कि वह स्वेटर दरअसल उनका है, किसी और का नहीं! कॉमेडी अंदाज में जीशान ने लड़कियों से गुजारिश की कि वह स्वेटर जल्द वापस कर दें, क्योंकि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है,  इस फनी ट्विस्ट ने पूरे मामले को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है, और सोशल मीडिया पर इस पर मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement