Home > वीडियो > Limited Edition LV: अर्शदीप और शुभमन को भाया Abhishek Sharma का ‘लिमिटेड एडिशन LV बैग’, बोले- जितना सामान डालो, फिर भी 15 किलों से कम!

Limited Edition LV: अर्शदीप और शुभमन को भाया Abhishek Sharma का ‘लिमिटेड एडिशन LV बैग’, बोले- जितना सामान डालो, फिर भी 15 किलों से कम!

Limited Edition LV: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By: Nandani shukla | Published: October 31, 2025 1:14:29 PM IST

Limited Edition LV: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ये तीनों खिलाड़ी एयरपोर्ट पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. कैनबरा में बारिश के कारण पहला टी20 मैच रद्द हो गया था. इसके बाद टीम इंडिया अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले अगले मैच के लिए मेलबर्न पहुंच गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement