223
Diljit Concert: दिलजीत (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट में तब माहौल पूरी तरह से झूम उठा जब उन्होंने अपना सुपरहिट गाना केस चलदा गाना शुरू किया, जैसे ही बीट्स गूंजी, पूरी पब्लिक झूमने लगी — हर कोई उनके साथ गा रहा था, नाच रहा था और उस पल को एन्जॉय कर रहा था। दिलजीत ने अपनी एनर्जी और चार्म से लाखों दिल जीत लिए उनका ये लाइव परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, वो सिर्फ अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से करोड़ो लोगो के दिल जीत बैठे है.