Categories: विदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से बढ़ी अमेरिका की टेंशन, चीन में भी चिंता! जान लें वजह

Vladimir Putin in India: अमेरिका और चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों की निगाहें टिकी हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध की वजह से अमेरिका और यूरोपीय देश रूस से व्यापार रोकने के लिए भारत पर लगातार दबाव बना रहे हैं. इसका तो सबसे ताजा उदाहरण- ट्रंप की टैरिफ नीति है.

Published by Hasnain Alam

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज (4 दिसंबर) भारत पहुंच रहे हैं. यहां पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. ऐसे में दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. पुतिन के दौरा इसलिए भी अहम है कि उनकी पीएम मोदी के साथ यूक्रेन और रूस युद्ध पर भी बातचीत हो सकती है.

ऐसे में खासकर पुतिन के इस दौरे पर अमेरिका और चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों की निगाहें टिकी हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध की वजह से अमेरिका और यूरोपीय देश रूस से व्यापार रोकने के लिए भारत पर लगातार दबाव बना रहे हैं. इसका तो सबसे ताजा उदाहरण- ट्रंप की टैरिफ नीति है.

अमेरिका कर रहा दबाव बनाने की कोशिश

अमेरिका भारत पर टैरिफ लगाकर उस पर रूस से ऊर्जा निर्भरता को कम करने के लिए लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, भारत ने अपना पक्ष साफ रखा कि वह अपने देश और यहां की जनता का हित पहले देखेगी. इन सबके बीच भारत ने अमेरिका के साथ अपने सैन्य समझौते जारी रखे हुए हैं.

भारत और रूस के बीच रक्षा समझौता काफी मजबूत है. यही वही वजह है कि पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय है. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी पूरी तरह से रूस और पुतिन का विरोध कर रहे हैं. भारत में पुतिन और मोदी की इस मुलाकात से यूरोपीय देशों और अमेरिका को खराब लगना तय है.

Related Post

अपनी नीतियों पर निर्णय लेने में सक्षम है भारत

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने जिस तरह से भारत पर रूस के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने का दबाव बनाया, इसे देखते हुए पुतिन का ये दौरा इस बात का संकेत है कि भारत अपनी नीतियों पर निर्णय खुद लेने में सक्षम है. दूसरे देश भारत को नहीं बता सकते कि उसे क्या करना है. हालांकि, चीन और रूस के बीच के संबंध काफी अच्छे हैं. फिर भी चीन इस दौरे पर नजर रखेगा.

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय इस दौरे के मकसद, संभावित समझौतों के मायने और व्हाइट हाउस की राजनीतिक प्रतिक्रिया पर खास नजर रखेगी.

क्या है व्लादिमीर पुतिन का शेड्यूल?

बता दें कि 4 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे उनके आगमन पर एक प्राइवेट डिनर का भी आयोजन किया जाएगा. फिर पीएम मोदी और पुतिन के बीच 5 दिसंबर को बैठक होगी.

वहीं 5 दिसंबर को राष्ट्रपति पुतिन को गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा. फिर वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे हैदराबाद में 23वीं वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय समिट शुरू होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, तकनीक, स्पेस और रणनीतिक सहयोग के क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026