Emergency Landing: दिल्ली से लंदन जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS301 को बीच रास्ते में उस समय आपातकालीन रूप से इस्तांबुल में लैंड कराना पड़ा, जब उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी के अनुसार, खराबी आने के बाद फ्लाइट को तुरंत इस्तांबुल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसे लेकर एयरलाइन ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट में ‘माइनर टेक्निकल इशू’ आया था, जिसके चलते एहतियातन यह कदम उठाया गया। वर्जिन अटलांटिक ने कहा कि हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
यात्रियों ने किया 12 घंटे इंतजार
वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 घंटे की देरी के बाद एयरलाइन ने एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की, जिससे रात 10:55 बजे (स्थानीय समय) सभी यात्रियों को लंदन के लिए रवाना किया गया। बता दें, यह फ्लाइट लंदन में रात 12:15 बजे (स्थानीय समय) पहुंची।
एयरलाइन ने दी सुविधाएं
वर्जिन अटलांटिक ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए रिफ्रेशमेंट, बैठने की व्यवस्था और जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। इस मामले को लेकर एयरलाइन ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों का इस फ्लाइट से आगे कनेक्टिंग फ्लाइट थी, उन्हें रीबुकिंग की सुविधा भी दी गई है। एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी यात्री को इस देरी या रुकने के दौरान कोई खर्च हुआ है, तो वे उसकी रसीदें वेबसाइट पर अपलोड कर रिफंड का दावा कर सकते हैं।
सभी यात्री सुरक्षित, कोई घायल नहीं
खुशकिस्मती से इस घटना में कोई यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं। बता दें, वर्जिन अटलांटिक ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। बता दें, फ्लाइट में तकनीकी खराबी जरूर आई, लेकिन एयरलाइन की तेजी से उठाई गई सावधानीपूर्ण कदम ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर हुई, लेकिन अंत में सभी सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके।

