Categories: विदेश

Donald Trump ने कनाडा पर फोड़ा टैरिफ का एटम बम, लगाया 35 % आयात शुल्क, मचा हंगामा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

Published by Divyanshi Singh

Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसके बाद अमेरिका आने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर 35 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा।

ट्रंप ने बताई वजह

ट्रंप ने अपने इस फैसले को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और अनुचित व्यवहार का जवाब बताया है। अपने आधिकारिक पत्र में ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका को फेंटेनाइल जैसी खतरनाक दवाओं की आपूर्ति रोकने में नाकाम रहा है।इसे अमेरिकी समाज के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे। ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने देश में फैल रहे फेंटेनाइल संकट को नियंत्रित करने के लिए पहले भी टैरिफ लगाए हैं।”

उन्होंने लिखा, “यह संकट आंशिक रूप से कनाडा की विफलता के कारण बढ़ा है।” ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए अपने उत्पाद किसी तीसरे देश के ज़रिए भेजती है, तो उस पर भी यह शुल्क लगाया जाएगा।

Related Post

ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर कनाडा अमेरिका के इस शुल्क का जवाब अपने उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर देता है, तो अमेरिका भी उसके जवाब के बराबर ही शुल्क लगाएगा। उन्होंने लिखा, “अगर आप किसी भी कारण से शुल्क बढ़ाते हैं, तो हम उसी प्रतिशत को 35% तक बढ़ा देंगे।”

डेयरी नीति पर निशाना साधा

कनाडा की डेयरी नीतियों पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों पर 400% तक का आयात शुल्क लगाता है। इससे अमेरिका को भारी व्यापार घाटा उठाना पड़ता है और अब यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है।उन्होंने पत्र में लिखा, “कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर अभूतपूर्व कर लगाता है और वह भी तब जब हमारे किसानों को वहाँ उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं है।”

ट्रम्प का कनाडाई कंपनियों को निमंत्रण

डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडाई कंपनियों को अमेरिका में अपनी इकाइयाँ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने वादा किया कि अमेरिका में व्यवसाय शुरू करने की इच्छुक कंपनियों को तेज़, पेशेवर और नियमित मंज़ूरियाँ मिलेंगी।उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर कोई कनाडाई कंपनी अमेरिका आकर उत्पाद बनाना चाहती है, तो हम उन्हें कुछ हफ़्तों में सभी मंज़ूरियाँ दे देंगे।

Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला, LeT और JeM का पाकिस्तान में मौजूद…’ PAK के पूर्व विदेश मंत्री का बड़ा कबूलनामा

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026