Nimisha Priya Case Latest Updates: निमिषा प्रिया को बचाने में लगे निमिषा सेव इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्य आपस में ही लड़ने लगे हैं। चंदे और श्रेय की लड़ाई ने काउंसिल के अंदर अराजकता पैदा कर दी है। तलाल अब्दो महदी के परिवार ने काउंसिल के सदस्य सैमुअल जेरोम पर चंदे में हेराफेरी का आरोप लगाया है। द हिंदू के अनुसार, तलाल अब्दो के भाई ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सैमुअल पर फर्जी तरीके से ब्लड मनी के लिए 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। निमिषा के परिवार को भी इस पैसे के बारे में नहीं बताया गया। सैमुअल काउंसिल के मुख्य सदस्य हैं, जो यमन की राजधानी सना में रहते हैं।
तलाल के भाई ने पैसों के गबन का लगाया आरोप
जैसे ही तलाल के भाई ने सैमुअल पर पैसों के गबन का आरोप लगाया, निमिषा इंटरनेशनल काउंसिल हरकत में आ गई। काउंसिल के कानूनी सलाहकार के अनुसार, सैमुअल को काउंसिल से हटा दिया गया है। सैमुअल पर दूतावास के जरिए अवैध तरीके से पैसे लेने का आरोप है। सैमुअल अब तक पीड़ित अब्दो परिवार से बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे थे। सैमुअल इस समय यमन में मौजूद हैं। अब्दो परिवार के मुताबिक, उसने खून के नाम पर दलाली की है, जिसके उनके पास पुख्ता सबूत हैं।
Bhupesh Baghel Scams: बेटे Chaitanya को बचाने की खातिर जनता को मूर्ख बना रहे बघेल, 15000 से भी बड़े घोटाले की पूरी पोल-पट्टी
कौन है सैमुअल?
जानकारी के अनुसार, सैमुअल तमिल मूल का है और यमन में रहता है। निमिषा के जेल जाने के बाद ही वह इस मामले में सक्रिय हुआ। जेल में उसकी निमिषा से कई बार मुलाकात हुई। निमिषा मामले में सैमुअल सबसे मुखर वक्ता था सैमुअल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि पूरा विवाद ग्रैंड मुफ्ती के आने के बाद शुरू हुआ। अबु बकर इस मामले को भारत से ही हैंडल करना चाहता है, जिससे मामले की स्थिति कमजोर हो गई है।
सैमुअल ने क्या कहा?
सैमुअल के मुताबिक, जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की भी बात कही है। वहीं, सैमुअल और अंतर्राष्ट्रीय परिषद के बीच की दुश्मनी ने निमिषा प्रिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ब्लड मनी पर बातचीत की वजह से निमिषा प्रिया की जान बच गई है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से सैमुअल मामले के जरिए तलाल के परिवार ने निशाना साधा है, उससे आगे की राह और मुश्किल नजर आ रही है।
Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए शिवराज सिंह, फिर भी नहीं पसीजा अखिलेश-राहुल गांधी का दिल, Video हुआ वायरल
निमिषा प्रिया का पूरा मामला क्या है?
केरल की एक नर्स निमिषा प्रिया पर 2017 में अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, निमिषा ने पहले तलाल को इंजेक्शन देकर उसकी हत्या की और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। 2020 में, निमिषा को पहली बार मौत की सजा सुनाई गई। हूती सुप्रीम यूनिट ने निमिषा को फांसी देने की तारीख भी 16 जुलाई तय की थी, लेकिन ग्रैंड मुफ्ती अबु बकर के हस्तक्षेप से उस समय निमिषा की जान बच गई। यमन के कानून के अनुसार, निमिषा की जान तभी बचेगी जब तलाल के परिवार के साथ ब्लड मनी को लेकर उसकी बातचीत पूरी हो जाएगी।

