Mossad Dangerous Spy: कहा जाता है जब जंग का समय है तो हर चाल खास होती है और कोई भी बेमानी नहीं होती. युद्ध जीतने के लिए सल्तनत ऐसी ऐसी चालें चलती है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. देश अक्सर एक-दूसरे के गुप्त राज़ उगलवाने के लिए “अप्सराएँ” तक भेज देते हैं. ये अप्सराएं कोई और नहीं बल्कि “हनीट्रैप” की मास्टरमाइंड होती हैं. ऐसा ही कुछ एक मुस्लिम देश के साथ हुआ, लेकिन इस बार एक नहीं, बल्कि कई अप्सराएँ एक साथ उतरीं. इतनी खूबसूरती एक साथ देखकर मदमस्त इस मुस्लिम देश ने अपनी इज्जत लगभग कुर्बान कर दी. इसके बाद दुनिया के सामने एक ऐसा राज़ खुला जिसने सबको हैरान कर दिया.
ऐसे उगलवाया सच
दरअसल, इज़राइली खुफिया एजेंसी, मोसाद ने एक बार खूबसूरत और डरावनी महिलाओं को लेडी ब्रिगेड में भर्ती किया था. उन्हें इसलिए भेजा गया था ताकि उनकी खूबसूरती दुश्मन को मदहोश कर दे. फिर मोसाद ने उन्हें खौफनाक बनाने के लिए प्रशिक्षित किया. इसके बाद, इन महिलाओं को ईरानी धरती पर तैनात किया गया. इन महिलाओं ने पहले नौ ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया, उनसे राज़ उगलवाए, और फिर उनके लिए उन्ही की धरती नर्क बना डाली.
1 साल तक रखा धोखे में
खास बात ये है कि इन्ही अप्सराओं ने लगभग एक ही साल तक इस देश को धोखे में रखा. कहा जाता है कि मोसाद की यह महिला ब्रिगेड इतनी कुशलता से काम करती थी कि आज भी कोई इनके राज़ नहीं जानता. ये हूरें न सिर्फ़ अधिकारियों के दिलों में, बल्कि उनके घरों में भी अपनी जगह बना लेती थीं. ये उनके परिवारों से मिलती थीं और एक साल तक ईरान के राज़ इज़राइल तक पहुंचती थीं.
ग्रेटर नोएडा वालों को राहत ही राहत! अब नहीं झेलनी पड़ेगी जाम की समस्या, आसान हुआ इन इलाकों का सफर

