Categories: विदेश

‘हे भगवान ये कौन सा साल है’? आसमान फाड़ कर निकला 30 साल पहले गायब हुआ विमान…फिर उड़ गया, सिर खुजाते रह गए विज्ञान के धुरंधर

Mystery of Flight 914: रूस से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो सच में काफी डरा देने वाली है। बताया जा रहा है कि, रूस में एक बड़े विमान हादसे की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री विमान चीनी सीमा के पास गायब हो गया है। बताया जा रहा कि इस विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है।

Published by Heena Khan

Mystery of Flight 914: रूस से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो सच में काफी डरा देने वाली है। बताया जा रहा है कि, रूस में एक बड़े विमान हादसे की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री विमान चीनी सीमा के पास गायब हो गया है। बताया जा रहा कि इस विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। एएन-24 नाम के इस यात्री विमान में लगभग  50 लोगों के सवार होने की उम्मीद जताई जा रही है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास का कहना है कि, विमान ने टिंडा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अपने गंतव्य के पास पहुँचते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया। खबर है कि यह विमान चीनी सीमा के पास लापता हो गया है। आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि ऐसा कई बार हो चुका है। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी हैरान कर देने वाली है। 

फ्लाइट 914 की खौफ से भरी कहानी

कहानी है एक ऐसे विमान की जो इस तरह गायब हो कि इसके बारे में फिर कभी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके क्रैश होने की भी आशंका नहीं है। क्योंकि आज तक अमेरिका को इसका मलबा भी नहीं मिला है। हालाँकि, इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि यह फ्लाइट गायब होने के लगभग 30 साल बाद किसी दूसरे देश में उतरी और उतरने के कुछ ही देर बाद इसने दोबारा उड़ान भरी और हवा में ही लापता हो गया। यही खतरनाक कहानी है अमेरिका की फ्लाइट 914 की। 

बच्चियों के प्राइवेट पार्ट पर क्यों लगाए जा रहे इंजेक्शन, दिल्ली की इस जगह चल रहा ‘पाप का धंधा’, सच्चाई जानकर निकल पड़ेंगे खून के आंसू

Related Post

आज तक नहीं मिला सुराग

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 914 ने 2 जुलाई 1955 को न्यूयॉर्क से मियामी के लिए उड़ान भरी थी। बताया जाता है कि, इस विमान में कुल 57 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे। यह विमान न्यूयॉर्क से उड़ा, लेकिन मियामी नहीं पहुँच पाया। ये विमान बीच रास्ते में ही गायब हो गया और अमेरिका आज तक इसका कोई पता नहीं लगा पाया। इस विमान का आजतक कोई सुराग नहीं मिला।

मिलते ही फिर भरी उड़ान

इस घटना में सबसे डरा देने वाली बात ये है कि 30 साल पहले यानी 1955 में गायब हुआ फ्लाइट 914, 9 मार्च 1985 को वेनेजुएला के कराकस एयरपोर्ट पर लैंड किया था। एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल विभाग को इस लैंडिंग की जानकारी नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जब यह फ्लाइट कराकस एयरपोर्ट पर उतरी, तो विमान के पायलट ने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा कि यह कौन सा साल है। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें जानकारी दी कि साल 1985 था। यह सुनते ही पायलट ने गहरी साँस ली और कहा, “हे भगवान।” इसके बाद, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, विमान फिर से आसमान में उड़ गया। इस रहस्यमयी विमान के बारे में आज तक कोई कोई नहीं जानता। यहाँ तक की खुद अमेरिका भी इस प्लेन की जानकारी नहीं जुटा पाया। 

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025