Pak Leader on Delhi Blast: भारत लंबे समय से सीमा पार से होने वाली आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता रहा है, लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान लगातार इससे इन्कार करते रहे हैं. अब पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवारुल हक ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों ने भारत में ‘लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक’ हमले किए हैं. हक पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सोमवार को ही अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह बयान PoJK विधानसभा में दिया.
हक के कबूलनामे से मिला सबूत (Evidence obtained from Haq’s confession)
हक के कबूलनामे से इस बात की पुष्टि होती है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. इस हमले में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमले का मास्टरमाइंड डॉ. उमर उन नबी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल का सदस्य है, जिसका भंडाफोड़ हमले से कुछ दिन पहले फरीदाबाद में हुआ था.
यह भी पढ़ें :-
रहस्य से उठा पर्दाफ़ाश! आखिर लैपटॉप के DNA से कैसे पकड़ा गया दोहरे हत्याकांड का कातिल?
‘कश्मीर के जंगल’ वाली टिप्पणी किस ओर कर रहे इशारा? (What is the comment about ‘forests of Kashmir’ pointing towards?)
चौधरी अनवारुल हक की ‘कश्मीर के जंगल’ वाली टिप्पणी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले की ओर इशारा कर रही है, जहां पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी. आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले किए.
चौधरी अनवारुल हक का वीडियो हुआ वायरल (Video of Chaudhary Anwarul Haq went viral)
चौधरी अनवारुल हक ने यह बयान सोमवार को पीओके विधानसभा में अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद दिया है. उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर तुम (भारत) बलूचिस्तान को खून से नहलाते रहे तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे और ईश्वर की कृपा से हमारे शाहीन ने ऐसा ही किया है. वे अभी भी लाशों की गिनती नहीं कर पा रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अनवारुल हक ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो. इसी साल अप्रैल में उन्होंने भारत को खूनी हमले की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था, “तुम बलूचिस्तान में पाकिस्तानियों के खून से होली खेलोगे, और इसकी कीमत तुम्हें दिल्ली से लेकर कश्मीर तक चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें :-

