Categories: विदेश

राहुल गांधी के दावे के बाद डर गई थी ब्राजीलियन महिला, पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर किया बड़ा खुलासा

Brazilian Model: तस्वीर वायरल होने के बाद ब्राजील की महिला ने बताया कि उन्हें लगा कि यह AI  की वजह से हुआ है. महिला ने ये भी साफ किया कि वो मॉडल नहीं बल्कि एक हेयरड्रेसर है. उन्होने कहा कि इस मामले के बाद वह डर गई थीं.

Published by Divyanshi Singh

Brazilian Model Larissa Nery:  राहुल गांधी के हाईड्रोजन बम के बाद ब्राजीलियाई महिला भारत में छा गई है. हर तरफ उन्ही की चर्चा हो रही है. हर कोई उस महिला को सोशल मीडिया पर सर्च कर रहा है. इस महिला की पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई है. जिसे राहुल गांधी ने एक ब्राजीलियाई मॉडल बताया था. जिसकी तस्वीर दिखाकर विपक्ष नेता ने दावा किया था कि उस महिला का तस्वीर सीमा, स्वीटी और सरस्वती जैसे नामों के साथ हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार इस्तेमाल किया गया था. अब इस ब्राजीलियाई महिला ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है.

तस्वीर वायरल होने के बाद ब्राजील की इस महिला ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगा कि यह AI  की वजह से हुआ है. महिला ने ये भी साफ किया कि वो मॉडल नहीं बल्कि एक हेयरड्रेसर है. उन्होने कहा कि इस मामले के बाद वह डर गई थीं.

शुरुआत में मुझे ये मजाक लग रहा था-लारिसा

लारिसा ने बता कि “शुरुआत में मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है. मुझे ये एक बुरा मजाक लग रहा था.  मुझे ये AI लग रहा था. एक वीडियो के बैकग्राउंड में अपनी तस्वीर देख कर मुझे फनी लग रहा था. लेकिन जब मुझे पूरा मामला समझ में आया तो मै डर गई. मुझे नहीं पता कि मै करूं.क्योंकि मुझे नहीं पता कि लोग मेरी तस्वीरों के साथ क्या कर रहे हैं.मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि वे मेरी तस्वीर के साथ क्या मीम्स बना रहे हैं क्योंकि मुझे भाषा नहीं आती’

इस वजह से ली थी फोटो

लारिसा ने अपनी उस तस्वीर को लेकर कहा कि वह तस्वीर 8 साल पहले कि है तब वह 20 साल की थीं. उन्होने बताया कि ये तस्वीर उन्होने अपने एक दोस्त के लिए ली थी. जो एक फ़ोटोग्राफ़र था. उन्होंने कहा “मैंने यह तस्वीर अपने एक दोस्त के लिए ली थी जो उस समय फ़ोटोग्राफ़र था. मैंने उसकी मदद करने के लिए ली थी. यह मेरे घर के सामने एक दीवार के सामने ली गई थी, इसलिए यह पेशेवर भी नहीं थी. मैं कभी मॉडल नहीं रही. दरअसल, मैं एक हेयरड्रेसर हूं और कई सालों से यह काम कर रही हूं. मैं बस एक आम इंसान हूं जो इस पागलपन में फंस गई.”

400,000 से ज़्यादा बार फोटो को किया गया डाउनलोड

तस्वीर में महिला ब्लू डेनिम जैकेट पहनी हुई है. यह तस्वीर को अनस्प्लैश और पेक्सेल्स जैसी स्टॉक फ़ोटोग्राफ़ी वेबसाइटों पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि वेबसाइट पर लारिसा का नाम कहीं भी फोटो के साथ मेंशन नहीं किया गया है. लेकिन फ़ोटोग्राफ़र मैथ्यूस फेरेरो का नाम फोटो के साथ मेंशन है. इस तस्वीर को दोनों वेबसाइटों से 400,000 से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Related Post

लोगों ने भेजे DM

फोटो वायरल होने के बाद लारिसा के सोशल मीडिया पर कॉमेंट की बाढ़ आ गई. इसको लेकर लारिसा ने कहा कि“कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर मुझे सर्च करना शुरू कर दिया जिसमे कुछ भारतीय, कुछ ब्राज़ीलियाई थे. उन लोगों ने इंस्टाग्राम पर मुझे डायरेक्ट मैसेज करके ये वीडियो भेजा. जिसमें एक आदमी दिख रहा था और उसके पीछे मेरी एक तस्वीर बड़े स्क्रीन पर लगी हुई था.”

मेरा कोई पॉलिटिकल कनेक्श नहीं-लारिसा

लारिसा ने किसी भी तरह के पॉलिटिकल कनेक्शन से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि ” मैं किसी को नहीं जानती. मैंने उनमें से किसी के बारे में कभी नहीं सुना. सच कहूं तो मैं किसी भी पॉलिटिकल प्रोग्राम में भाग नहीं लेती यहां तक कि अपने देश ब्राज़ील में भी नहीं , विदेश में तो मै बिल्कुल भी नहीं. मैं कभी भारत नहीं गई और वास्तव में मैं कभी ब्राज़ील से बाहर भी नहीं गई.”

क्या करेंगी लारिसा?

अपने तस्वीर के इस तरह इस्तेमाल होने के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर लारिसा ने कहा कि ” सच कहूं तो मेरा अगला कदम मुझे अभी भी नहीं पता मैं शुरू से ही अपने वकील के संपर्क में रही हूं, यहां तक कि लोगों को मेरा इंस्टाग्राम पता चलने से भी पहले लेकिन ऐसा लगता है कि ब्राज़ील में यह उतना बड़ा मुद्दा नहीं होगा जितना विदेश में है. इसलिए मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं इस बारे में क्या करूंगी. क्योंकि किसी की तस्वीर का अनुचित इस्तेमाल एक अपराध है?”

कौन हैं माया हांडा? जिन्होंने भारतीय मूल के ममदानी को बना दिया न्यूयॉर्क का मेयर; अब हर जगह हो रही चर्चा

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025