Categories: विदेश

Trump Tariff: भारत पर टैरिफ लगाकर Trump ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, फैसले से हर अमेरिकन को होगा लाखों का नुकसान! अब क्या करेंगे US प्रेसिडेंट?

Trump Tariff Effect On Americans: येल की रिपोर्ट कहती है कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ ही, ट्रंप ने रूस से तेल, गैस और हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है। इससे हर अमेरिकी नागरिक की घरेलू आय पर 2,400 डॉलर (2.10 लाख रुपये) का असर पड़ेगा।

Published by Shubahm Srivastava

Trump Tariff Effect On Americans: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। लेकिन अपने टैरिफ वॉर में ट्रंप यह भूल गए कि इसका असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। टैरिफ बढ़ने से अमेरिकी नागरिकों की आय घटेगी, महंगाई बढ़ेगी और पहले से ही दबाव में चल रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था और धीमी पड़ सकती है।

ट्रंप ने भारत पर बड़े ही धूमधाम से टैरिफ लगाया, लेकिन अब अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी ने उन्हें चेतावनी दी है। येल यूनिवर्सिटी ने कहा है कि भारत और दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर टैरिफ लगाने से सबसे ज़्यादा नुकसान अमेरिकी नागरिकों को होगा। इससे अमेरिका की जीडीपी भी धीमी पड़ सकती है।

ट्रंप के टैरिफ का अमेरिकी नागरिकों पर पड़ेगा असर!

येल की रिपोर्ट कहती है कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ ही, ट्रंप ने रूस से तेल, गैस और हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है। इससे हर अमेरिकी नागरिक की घरेलू आय पर 2,400 डॉलर (2.10 लाख रुपये) का असर पड़ेगा।

रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों की कीमतों में बढ़ोतरी का असर उनकी जेब पर भी पड़ेगा। भारत पर लगाया गया टैरिफ सीधे तौर पर अमेरिका में महंगाई बढ़ाएगा। इस बात की भी पूरी संभावना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू पाने की कोशिश नहीं की, तो इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।

Related Post

अमेरिका में महंगे हो जाएंगे ये प्रोडेक्ट्स

ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते अमेरिका में कई उत्पादों की कीमतें बढ़ेंगी। जूते और हैंडबैग जैसे चमड़े के उत्पादों की कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ जाएँगी और कपड़े 38 प्रतिशत तक महंगे हो जाएँगे। अन्य वस्त्रों की कीमतें भी 19 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। खाने-पीने की चीज़ें 3.4 प्रतिशत और मैन्युफैक्चर्ड चीज़ें 7 प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं। कार खरीदने वालों को 12.3 प्रतिशत ज़्यादा यानी लगभग 5,900 डॉलर चुकाने होंगे। यानी कारों की कीमतें लगभग 5 लाख रुपये बढ़ जाएँगी।

5 लाख से ज्‍यादा नौकरियां पर खतरा – येल यूनिवर्सिटी

येल विश्वविद्यालय की रिपोर्ट इस तथ्य को भी उजागर करती है कि बढ़ती मुद्रास्फीति का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भारी प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस टैरिफ युद्ध के कारण, चालू वित्त वर्ष में ही अमेरिका में 5 लाख से ज़्यादा नौकरियाँ जा सकती हैं, जबकि अमेरिकी जीडीपी विकास दर में 0.5 प्रतिशत की कमी आई है। बेरोज़गारी दर में भी 0.30 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ज़ाहिर है, इस टैरिफ युद्ध का सबसे ज़्यादा ख़ामियाज़ा अमेरिकियों को भुगतना पड़ सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप के टैरिफ़ से भारत को तो नुकसान होगा ही, लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति और नौकरियाँ जाने से अमेरिकियों को ज़्यादा नुकसान होगा, जो ट्रंप के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है।

भारत को तेल बेचेगा पाकिस्तान ? 25% टैरिफ के बाद Trump ने किया ऐसा ऐलान, सुन सुलग जाएगा 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का माथा

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026