Categories: विदेश

11 महीनों में 11 लाख भारतीय पहुंचे मलेशिया, जानें आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

why Indian loves malaysia: मलेशिया सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 के सिर्फ 11 महीनों में करीब 11 लाख भारतीय पर्यटक मलेशिया घूमने पहुंचे.

Published by Shubahm Srivastava

why Indian go Malaysia: भारत और मलेशिया के बीच पर्यटन संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं, और आंकड़े इसका सीधा प्रमाण देते हैं. मलेशिया सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 के सिर्फ 11 महीनों में करीब 11 लाख भारतीय पर्यटक मलेशिया घूमने पहुंचे. यह संख्या 2023 की तुलना में 72% अधिक है, जो इस देश के प्रति भारतीयों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है.

आंकड़े बताते हैं कि थाईलैंड के बाद मलेशिया और सिंगापुर भारतीय यात्रियों की पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स बने हुए हैं. इसके विपरीत, कभी भारतीयों का पसंदीदा रहा वियतनाम 2024 में काफी पीछे रह गया, जहां केवल 5 लाख भारतीय ही पहुंचे. यह गिरावट दर्शाती है कि मलेशिया अब भारतीयों का नया “फेवरेट” बन चुका है.

अब सवाल है कि आखिर भारतीय यात्रियों को मलेशिया इतना पसंद क्यों आ रहा है? इसकी कई महत्वपूर्ण वजहें हैं, जिनमें से प्रमुख पाँच इस प्रकार हैं:

कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप का मौका

मलेशिया भारतीय पर्यटकों के लिए बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. सबसे बड़ी वजह है यहाँ की करंसी का भारतीय रुपए के मुकाबले कमजोर होना, जिससे यात्रा का कुल खर्च काफी कम हो जाता है.

1 मलेशियाई रिंगिट = लगभग 21.77 रुपए, जो यूरो, डॉलर या पाउंड की तुलना में काफी कम है.
दिल्ली से कुआलालंपुर की फ्लाइट लगभग ₹11,000 में मिल जाती है, और भारत के अन्य शहरों से भी किराया बहुत अधिक नहीं होता.

यहां न सिर्फ उड़ानें सस्ती हैं, बल्कि होटल, स्थानीय परिवहन और खाने-पीने का खर्च भी काफी कम होता है.
कम बजट में विदेश घूमने के इच्छुक भारतीय युवाओं, परिवारों और हनीमून कपल्स के लिए यह देश एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.

घूमने के लिए ढेरों शानदार विकल्प

मलेशिया में नेचर, सिटी लाइफ, एडवेंचर और बीच—all in one का अनुभव मिलता है. कुआलालंपुर के पेट्रोनास टावर्स से लेकर लंगकावी की खूबसूरत बीच लाइफ और जेंटिंग हाइलैंड्स के एंटरटेनमेंट जोन तक, यहां हर प्रकार का पर्यटक कुछ ना कुछ खास लाइफस्टाइल अनुभव कर पाता है. भारतीय पर्यटक विशेष रूप से लंगकावी, पेनांग, मलक्का, कैमरन हाइलैंड्स जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं.

भारतीय भोजन की आसान उपलब्धता

मलेशिया में भारतीयों की एक बड़ी आबादी रहती है, खासकर तमिल और दक्षिण भारतीय समुदाय. इसी कारण यहाँ भारतीय खाना बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाता है—चाहे शाकाहारी हो या नॉन-वेज. भारतीय पर्यटक के लिए यह सुविधा काफी बड़ी राहत होती है.

भारतीय संस्कृति और मलेशियाई संस्कृति की समानता

मलेशिया में भारतीयों की ऐतिहासिक मौजूदगी के कारण यहाँ की संस्कृति, त्योहार, भोजन, और कई क्षेत्रों के नाम भी भारतीय प्रभाव लिए हुए हैं. इस सांस्कृतिक परिचय के कारण भारतीय पर्यटकों को वहाँ अपनापन महसूस होता है.

भारत-मलेशिया के मजबूत संबंध

कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर भारत और मलेशिया के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. दोनों देशों के बीच उड़ानें आसान और नियमित हैं, वीज़ा प्रोसेस सरल है, और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली योजनाएँ भी सक्रिय हैं. इसकी वजह से भारतीयों का विश्वास और रुचि लगातार बढ़ रही है.

मुसलमानों को दफनाने के लिए नहीं मिलेगी जमीन, जापान सरकार के एक फैसले से दुनियाभर में खड़ा हुआ विवाद

Shubahm Srivastava

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026