Categories: वायरल

हलाला के नाम पर औरतों के साथ क्या करते हैं मुस्लिम मर्द? Shami की Ex Wife ने इस्लाम के नाम पर गंध फैलाने वाले मौलानाओं की दिखाई हकीकत

What is Halala: इस्लाम धर्म एक पवित्र और शांति से भरा हुआ धर्म माना जाता है। लेकिन कुछ मौलाना और धर्म के गुरु ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मुताबिक नियम बनाए। वहीँ अब इन नियमों को कहीं न कहीं महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा है।

Published by Heena Khan

What is Halala: इस्लाम धर्म एक पवित्र और शांति से भरा हुआ धर्म माना जाता है। लेकिन कुछ मौलाना और धर्म के गुरु ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मुताबिक नियम बनाए। वहीँ अब इन नियमों को कहीं न कहीं महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा है। हलाला! ये वो शब्द है जिसका नाम सुनते ही हर मुस्लिम महिला कांप उठती है। वहीँ इस नियम की वजह से ही आज कई महिलाएं शादी के नाम से भी हिचकिचाती हैं। लेकिन हाल ही में एक मुस्लिम महिला ने इस अल्फाज का पर्दाफाश कर दिया है। 

शमी की पत्नी को क्यों आया था गुस्सा?

जैसा की आप सभी जानते हैं कि होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है वहीँ भारत में इस त्यौहार को हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं। वहीं, कई कट्टरपंथी मुस्लिम मौलाना होली को लेकर मुसलमानों पर तंज कसते नजर आते हैं। हर हाल मुसलामानों के होली खेलने पर विवाद होता है। दरअसल, मोहम्मद शमी की बेटी को होली खेलने पर खूब निशाना साधा गया था। वहीं, मां हसीन जहां ने भी होली खेलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। बेटी पर लगे आरोपों के बाद  हसीन जहां ने मौका देखकर बेटी पर टिप्पणी करने वाले कट्टरपंथी मौलाना को जमकर लताड़ा।

हलाला को लेकर मौलानाओं को लताड़ा

दरअसल,मौलाना ने हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी पर निशाना साधते हुए कहा था कि होली खेलना नाजायज है। अब मां हसीन जहां ने मौलाना पर पलटवार करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने ट्रोल्स और कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी है और हर चीज पर खुलकर बात की है। मीडिया से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा कि जब लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती है, उनका हलाला किया जाता है, उनका बलात्कार किया जाता है और उन्हें फेंक दिया जाता है, उस समय ये मौलाना कहां होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने होली खेलकर कुछ गलत नहीं किया है। मैं कोई अज्ञानी नहीं हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे धर्म और मजहब के बारे में सिखाया है और मैं इसके बारे में सब कुछ जानती हूं।

Related Post

Shubman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट में 200 बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानिए कितने रिकॉर्ड किये ध्वस्त

आखिर क्या है हलाला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हलाला एक ऐसी इस्लामिक प्रथा है , जिसमें एक महिला को अपने पहले पति से फिर से शादी करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करनी पड़ती है और फिर उसे तलाक देनी होती है। आपको बताते चलें कि यह प्रथा तब सामने आई जब किसी महिला को उसके पति से तलाक हो जाता है और वो फिर से उसी पति से शादी करना चाहती है। इस प्रथा के मुताबिक महिला को किसी दूसरे आदमी से विवाह करना पड़ता है, फिर तलाक होने पर ही वो अपने पहले पति से दोबारा शादी कर पाती है। वहीँ दुनियाभर में इस प्रथा से मुस्लिम महिलाएं तंग आ चुकी हैं। साथ ही बताते चलें कि इस प्रथा के खिलाफ कई महिलाओं और समाज के कुछ हिस्सों ने आवाज भी उठाई है लेकिन किसी न किसी ने उनके इस विरोध का मजाक बनाया।

‘Metro…In Dino’ Movie Review: प्यार की कॉम्पलेक्सिटी को सिम्पलसिटी में बदलने की खूबसूरत पहल, दिल को छू जाएगी फिल्म की सादगी

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025