अब खत्म होगी मकान मालिक-किराएदार की तकरार, इस वायरल वीडियो ने बदल दी लोगों की पुरानी सोच!

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिससे बेहद ही पसंद किया जा रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में मकान मालिक (Land Lord) और महिला के रिश्ते के बारे में खुबसूरत अंदाज़ से लोगों के सामने पेश किया गया है.

Published by DARSHNA DEEP

Viral video of Content Creator Kareema Barry: मकान मालिक और किराएदार के बीच के रिश्ते को लोग ज्यादातक खास नहीं मानते हैं. कई लोगों का मानना है कि मकान मालिक ज्यादातर अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर एरक वीडियो तेजी से खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जहां एक मकान मालिक और किराएदार के रिश्ते के बीच की अनोखी मिसाल पेश की है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर. 

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल , सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ, जिससे लोग देखना बेहद ही पसंद कर रहे हैं. जहां, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक महिला ने अपने मकान मालिक के साथ बेहद ही सुंदर रिश्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे एक मकान मालिक ने किराएदार को अपने पूरे परिवार के सदस्य की तरह मानकर हर सुख से लेकर दुख तक की घड़ी में साथ दिया है. इस वीडियो से एक बात तो यह साफ है कि कुछ रिश्ते खून के नहीं होकर भी अपने होते हैं, जिन्हें आप हमेशा संभालकर रखते हैं. 

यहां देखें वायरल  वीडियो

A post shared by kareema barry (@kareemabarry)

Related Post

दोनों के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल

मुंबई जैसे भीड़भाड़ और अपने सपनों को पूरा करने के शहर में लोग अक्सर यह भूल गए हैं, कि अपनों के साथ समय बिताना कितना ज्यादा जरूरी है. जहां आज के इस दौर में ज्यादातर लोग अकेलेपन का शिकार हैं, तो वहीं, कई लोग आज भी अपने अंदर प्यार समेटे हुए हैं और जहां जाते हैं वहीं अपना प्यार लोगों के साछ बांटने का भी काम करते हैं. वायरल वीडियो के मुताबित, मकान मालिक और महिला के बीच एक अद्भुत रिश्ता देखने को मिला. जानकारी के मुताबकि, महिला द्वारा शेयर किया गया वीडियो में यह दर्शाया गया कि कैसे उनके मकान मालिक ने सिर्फ उसे रहने की जगह दी, बल्कि एक परिवार से भी बढ़कर हमेशा प्यार और मुश्किल की घड़ी में कभी भी हाथ नहीं छोड़ा है. 

वायरल वीडियो के कैप्शन में क्या लिखा है?

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आप जैसा कोई भी नहीं है”. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई. वीडियो में महिला ने अपनी हर छोटी-छोटी यादों के बारे में भी बताया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक संदेश

यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्मों पर तेजी से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो के देखने के बाद लोगों ने यूर्जस ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. जिसमें कई लोगों ने कहा कि आज के समय में जब इंसानियत कम होती जा रही है, ऐसी कहानियां इंसानियत के मिसाल को पेश करती है. वीडियो के वायरल होने के बाद महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आई थी, तो वह काफी डरी हुई थी, लेकिन उनके मकान मालिक के प्यार और सहारे ने उनकी आगे बढ़ने के साथ-साथ डर को खत्म करने में पूरी तरह से मदद की है, जिसके लिए वे हमेशा के लिए शुक्रगुज़ार भी रहेंगी. 

फिलहाल, इस वीडियो को लोग जमकतर पसंद कर रहे हैं, और लोगों का मानना है कि सभी मकान मालिक को ऐसा ही होना चाहिए. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

कौन हैं अदिति सिंह? जिन्हें 217 करोड़ रुपये देना चाहता है महाठग सुकेश चंद्रशेखर, पति के बारे में जानकर तो चौंक जाएंगे!

कौन हैं अदिति सिंह? जिन्हें 217 करोड़ रुपये देना चाहता है महाठग सुकेश चंद्रशेखर, पति के बारे में जानकर तो चौंक जाएंगे!

Sukesh Chandrasekhar Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ठगी के एक मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी…

December 27, 2025

बज गई गौतम गंभीर के खतरे की घंटी, छिन सकती है टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी; क्या लक्ष्मण को मिलेगी कमान?

VVS Laxman: टेस्ट क्रिकेट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई से जुड़े एक…

December 27, 2025

कौन हैं एस्थर? जिन्हें मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025; कारनामे जान हैरत में फटी रह जाएंगी आंखें

Esther Hnamte: मिजोरम की 9 साल की एस्थर लालदुहावमी हनामते को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार…

December 27, 2025