VIRAL VIDEO: एक पल की भी देरी और शायद ज़िंदगी खत्म हो जाती। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह काँप जाएगी। पानी से भरी गली और जर्जर दीवार के बीच जैसे ही एक बुज़ुर्ग महिला यानी चाची जी अपने घर के अंदर कदम रखती हैं, उनके पीछे की पूरी दीवार गिर जाती है। यह मंज़र इतना भयावह होता है कि देखने वाले भी सहम जाते हैं। अगर चाची जी एक पल और रुक जातीं, तो यह दीवार उन पर गिर जाती, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से इस हादसे से बच जाती हैं।
यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘मौत के मुँह से वापस लौटने’ जैसा चमत्कार बता रहे हैं। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएँगे।
घर के सामने दीवार गिरी, बाल-बाल बची महिला
वीडियो में दिख रहा है कि एक संकरी गली है। एक तरफ घर हैं और दूसरी तरफ एक लंबी जर्जर दीवार। बारिश के कारण गली में पानी भरा हुआ है और माहौल पहले से ही खतरनाक लग रहा है। इस गली में एक बुज़ुर्ग महिला यानी चाची जी अपने घर के बाहर छाता लिए खड़ी नज़र आ रही हैं। जैसे ही चाची जी सावधानी से पानी से गुज़रकर अपने घर के दरवाज़े में दाखिल होती हैं, अचानक पीछे की पूरी दीवार गिर जाती है।
गिरते समय दीवार इतनी तेज़ी से गिरती है कि पानी के छींटे और मलबा चारों तरफ़ फैल जाता है। चाची के घर में दाखिल होते ही ये दीवार गिर गई और अगर वो एक सेकंड भी देर से पहुँचतीं, तो उनका मलबे में दबना तय था। वीडियो देखकर लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
Video देख यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा… आजकल ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब क्या हो जाए, कह नहीं सकते। एक और यूज़र ने लिखा… कितनी खुशकिस्मत औरत हैं वो। वहीं एक और यूज़र ने लिखा… चाची जी मौत को छूकर वापस आ रही हैं।
Video: भूख से तड़प रहा था भालू, खाने की तलाश में होटल में घुस गया, फिर जो हुआ…देख कचोट जाएगा कलेजा

