Categories: वायरल

बाल-बाल बचे पप्पू यादव, CM नीतीश के हाथों में थी जान! Bihar चुनाव से पहले विपक्ष में छा जाता मातम, Video देख उड़ेंगे होश

Pappu Yadav Viral Video: मानसून के आते ही तबाही का भी मजार देखने को मिलता। वहीँ बिहार में इन दिनों नदियां उफान पर हैं। गंगा, कोसी, गंडक, फल्गु, पुनपुन, बागमती समेत कई नदियां अपना प्रचंड रूप दिखाए हुए हैं, वहीँ लहरें भी समुंद्र में तांडव कर रही हैं।

Published by Heena Khan

Pappu Yadav Viral Video: मानसून के आते ही तबाही का भी मजार देखने को मिलता। वहीँ बिहार में इन दिनों नदियां उफान पर हैं। गंगा, कोसी, गंडक, फल्गु, पुनपुन, बागमती समेत कई नदियां अपना प्रचंड रूप दिखाए हुए हैं, वहीँ लहरें भी समुंद्र में तांडव कर रही हैं। जिसके चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थति बन गई है। इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन, इस दौरान पप्पू यादव के पैरों तले से जमीन तेजी से खिसकने लगी। इतना ही नहीं, उनकी आंखों के सामने ही एक घर गंगा नदी में बह गया। इस पूरी घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी और बल्कि खुद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

पप्पू यादव ने दिखाया मौत का मंजर

पप्पू यादव ने खुद वीडियो शेयर किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शुक्रवार को पप्पू यादव आरा के जवनिया गांव में गंगा नदी के कटाव को देखने पहुंचे थे। बस इसी दौरान उन्होंने कई इलाकों का निरीक्षण किया। जिसके चलते जब पप्पू यादव गंगा नदी के किनारे पहुंचे तो उनकी आंखों के सामने एक घर ढहकर गंगा नदी में गिर गया। 

Related Post

देश से बड़ा कुछ नहीं! हाथ गवांने के बाद भी पाक सेना को दिखाया जहन्नुम का नजारा, कारगिल युद्ध में ऐसे सीना तान खड़े रहे ‘मोहम्मद असद’

राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सिर्फ यही नहीं बल्कि जिस जगह पर पप्पू यादव खड़े थे, वहां तेजी से कटाव शुरू हो गया। जिसके बाद पप्पू यादव आनन-फानन में उस जगह से हट गए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी दूर हटने को कहा। जिससे वे बाल-बाल बच गए। कोई बड़ा हादसा टल गया। वहीँ फिर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला भी बोला है। इस दौरान उन्होंने इसका सारा दोष राज्य सरकार को दिया है। 

Heena Khan

Recent Posts

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026